
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जिला अधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिनांक 16 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे वृहद सफाई अभियान की श्रृंखला में आज प्रातः 8.00 बजे विश्वकर्मा घाट, प्रेम नगर आश्रम के निकट, हरिद्वार पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आदर्श युवा समिति द्वारा किया गया, जिसे जिला प्रशासन द्वारा विश्वकर्मा घाट हेतु नोडल संस्था नामित किया गया है। कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत के सानिध्य में, समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान संचालित हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री विकास छाछर, मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम हरिद्वार ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश की सुंदरता बढ़ाती है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। सफाई अभियान में आदर्श युवा समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर शामिल हुए। विशेष रूप से संस्था सचिव दलमीर सिंह, नितिन बडोनी, शिखा, पवन सैनी, विपिन सिंह, धीरज, राहुल, रंजन, अंग्रेज सिंह, अनमोल सिंह, रेखा रानी, विजया, सुनीता, ज्योति, उज्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर घाट परिसर की सफाई, कूड़ा-करकट एकत्रीकरण एवं स्वच्छता संदेश प्रसार में योगदान दिया। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता अपनाने, गंदगी न फैलाने और प्लास्टिक मुक्त हरिद्वार बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष लखबीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जन आंदोलन है, जिसमें हर व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।











