धर्मनगरी हरिद्वार मे सफाई व्यवस्था मे बड़ी लापरवाही: श्री श्री सुधा दीदी
बरसाती मौसम के चलते फैली गंदगी से बीमारिया बढ़ने का आरोप
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत अग्रवाल) हरिद्वार। भागवताचार्य श्री श्री सुधा दीदी ने धर्मनगरी हरिद्वार मे सफाई व्यवस्था मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाया साथ ही उनका कहना है की शहर के कई क्षेत्रों मे गंदगी पसरी है, जो की एक बड़ी लापरवाही है चुकी धर्मनगरी मे देश दुनिया से श्रदालु बड़ी आस्था के साथ यहाँ आते है लेकिन यहाँ गंदगी पसरी देख कही ना कही उनकी आस्था पर ठेस पहुँचती है, तो वही उनका कहना है की कनखल क्षेत्र के कई गंगा घाटों पर गंदगी फैली है जिसके कारण समस्या लगातार बनी हुई है लेकिन इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। तो वही अब सावन माह मे कावड़ यात्रा भी शुरु होने वाली है जिसमे लाखो शिवभक्त गंगा जल लेकर अपने गणतव्यों की और रवाना होंगे, ऐसे मे प्रशासन को शिवभक्त कावड़ियों की सुविधाओं जैसे रेन बसेरे, जलापूर्ति, भोजन आदि व्यवस्था के साथ शौचालय आदि जैसी व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागु करना चाहिये ताकि कावड़ियो को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, साथ ही उनका कहना है की तीर्थ नगरी हरिद्वार की विश्व मे आस्था के मामले मे एक अलग ही पहचान है, देश दुनिया से लाखो भक्त यहाँ आते है ऐसे मे हरिद्वार प्रशासन को सफाई व्यवस्था पर अधिक जोर देने की आवश्यक्ता है।