खाटूश्याम जाने वाले श्यामप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
उत्तराखंड परिवहन निगम की काठगोदाम से खाटूश्याम तक के लिए बस सेवा की शुरू
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड के श्याम प्रेमी और बालाजी मेहंदीपुर यात्रा पर जाने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड परिवहन की एक रोडवेज बस जो कि 05 फरवरी से काठगोदाम से चलकर खाटूश्याम तक की सीधी सेवा शुरु की गई है। जिसका साधारण किराया रखा गया है वहीं काठगोदाम डिपो रोडवेज बस के परिचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछ्ले काफी समय से मेंहदीपुर बालाजी, खाटूश्याम यात्रा पर जाने के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी जो कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा मांग को पूर्ण करते हुए 05 फरवरी से कुमाऊं के काठगोदाम डिपो की एक बस सेवा शुरू कर दी गई है जो कि निरंतर मेंहदीपुर बाला जी व श्यामभक्तों के लिए दोपहर 01 बजे काठगोदाम से प्रस्थान कर किच्छा, बरेली, मथुरा मेंहदीपुर बालाजी धाम, होते हुए अगले दिन सुबह 05 बजे खाटूश्याम पहुंचती है वहीं खाटूश्याम से दोपहर 01 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से अगले दिन सुबह 05 काठगोदाम पहुंचती है जिसका एक तरफ का किरायए 810 रूपए प्रति यात्री रखा गया है वहीं बस के परिचालक ने बताया कि मथुरा, मेंहदीपुर बाला, खाटूश्याम जाने वाले भक्त सीधी बस यात्रा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कुमाऊं के काठगोदाम से मेंहदीपुर बालाजी, खाटूश्याम तक सीधी बस सेवा शुरू होने से श्यामप्रेमियों बाबा भक्तों में खुशी देखने को मिल रही है।