पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा भूपतवाला स्थित पुलिस लाइन यातायात का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं को देख पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की गई प्रशंसा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार जिले भर में पुलिस थानों में उच्च अधिकारीयों द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किए जा रहे हैं। वहीं आज शुक्रवार को भूपतवाला क्षेत्र स्थित कमल दास कुटिया पुलिस लाइन यातायात में पुलिस उपाधीक्षक यातायात संजय चौहान द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। हरिद्वार जिला पुलिस कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात संजय चौहान द्वारा यातायात पुलिस लाइन का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा गार्द का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात स्टोर, कार्यालय, भोजनालय आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। वहीं यातायात संबंधी समस्त अभिलेखों एवं वाहनों का निरीक्षण करते हुए मिलान किया गया। सलामी गार्द, स्टोर व मेस के रखरखाव देख पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। वहीं निरीक्षण के उपरान्त यातायात पुलिस के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का सम्मलेन लिया गया व समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था में विशेष रूप से वीआईपी ड्यूटी आदि में अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से शालीनता, मेहनत से अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर हरिद्वार यातायात प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।











