रुड़की

सीता माता की खोज में निकले हनुमान जी ने जलाई रावण की लंका

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल अतिथि के रूप में रहे मौजूद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। बीटी गंज में आयोजित 106-वीं भव्य रामलीला महोत्सव के नौवें दिन की लीला का मंचन बहुत ही सुंदर ढंग से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रभु श्री राम सीता माता की खोज करते-करते शबरी की कुटिया में पहुंचते हैं, वहां से प्रभु श्री राम स्कंधा पर्वत पर आते हैं, जहां हनुमान जी की मध्यस्थता से सुग्रीव से भेंट होती है। सुग्रीव जी को प्रभु उसके भाई बाली के अत्याचारों से बचाते हुए उसका वध कर देते हैं तथा सुग्रीव को स्कंधा का राज दिलवाते हैं। हनुमान जी भी सीता की खोज करते हुए समुद्र पार लंका में पहुंचते हैं, जहां सीता माता से भेंट होती है, वहां अशोक वाटिका के फल खाते हैं और अक्षय कुमार का वध कर देते हैं। इस बीच मेघनाथ द्वारा ब्रह्माबांस में हनुमान जी को बांधकर रावण के सामने प्रस्तुत किया जाता है। रावण अपने अहंकार वंश हनुमान जी की मति नहीं लेते हुए उन पर क्रोधित होते हुए रावण हनुमान जी की पूंछ में आग लगवा देते हैं। इस जली हुई पूंछ से हनुमान जी पूरी लंका को जला देते हैं। यह लीला बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई। अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रभु श्री राम हमारी आस्था और जीवन संस्कृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उनके आदर्श सनातन संस्कृति को हजारों वर्षों से जीवित रखे हुए हैं। इस अवसर पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह, सतीश कौशिक, प्रमोद चौधरी, ललित मोहन अग्रवाल, प्रमोद गोयल, भाजपा जिला महामंत्री सागर गोयल, गगन आहूजा, पार्षद जेपी शर्मा, चंद्र प्रकाश बाटा, डॉ० नवनीत शर्मा, रमेश जोशी, अनुराग त्यागी हनीश शर्मा, समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल, मनोज अग्रवाल, शशिकांत अग्रवाल, विशाल गुप्ता,नवनीत गर्ग, प्रदीप परूथी, दीपक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथिगण का सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button