पौड़ी

दिल में सच्ची श्रद्धा व आस्था लिए शिव भक्त हर हर महादेव के जयकारों के साथ पहुंच रहे नीलकंठ महादेव

भारी बरसात में भीगते हुए कठिन यात्रा कर महादेव की एक झलक पाने में श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। देवभूमि उत्तराखंड में हरिद्वार सावन माह में भव्य कांवड़ यात्रा अंतिम चरण में है हरिद्वार में डाक कांवड़ यात्रा वाले शिव भक्तों की चारों ओर भारी भीड़ दिख रही है। वहीं सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जहां रात्रि से ही शिव भक्त लाइनों में लग महादेव की एक झलक पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी शिवानंद गिरी महाराज जी ने बताया कि सावन के महीने में प्रतिदिन लाखों शिव भक्त नीलकंठ महादेव मंदिर में गंगा जल, फल फूल प्रसाद अर्पित करने पहुंचते हैं।

Oplus_16908288
वहीं सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। सोमवार को लाखों शिव भक्त उपवास भी करते हैं। सावन महीने के सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ रहती है। स्वामी शिवानंद गिरी महाराज जी ने बताया कि सावन के महीने में हर सोमवार को दूर दूर से सच्ची श्रद्धा व आस्था लिए शिव भक्त बरसात में भीगते हुए पैदल मार्ग से यात्रा कर महादेव मंदिर तक कठिन तप करते हुए गंगा जल अर्पित करने पहुंचते हैं। वहीं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर देर रात से ही दर्शनों हेतु खोल दिया जाता है। जिससे सभी शिव भक्तों को भगवान शिव के दर्शन करने का अवसर मिल सके।
Oplus_16908288
वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है जो कि पैदल मार्ग से मोटर मार्ग पर व नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में जगह जगह व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। स्वामी शिवानंद गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही शिव भक्तों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। भारी संख्या में शिव भक्तों से नीलकंठ महादेव मंदिर में हर हर महादेव के जयकारों की गूंज से अलग ही नज़ारा दिखाई दे रहा है। स्वामी शिवानंद गिरी महाराज ने बताया नीलकंठ महादेव मंदिर में आने वाले शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मन्दिर में सेवा करने वाले पुजारी भी निरंतर अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं कर रहे हैं। स्वामी शिवानंद गिरी महाराज ने नीलकंठ महादेव मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button