दिल में सच्ची श्रद्धा व आस्था लिए शिव भक्त हर हर महादेव के जयकारों के साथ पहुंच रहे नीलकंठ महादेव
भारी बरसात में भीगते हुए कठिन यात्रा कर महादेव की एक झलक पाने में श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। देवभूमि उत्तराखंड में हरिद्वार सावन माह में भव्य कांवड़ यात्रा अंतिम चरण में है हरिद्वार में डाक कांवड़ यात्रा वाले शिव भक्तों की चारों ओर भारी भीड़ दिख रही है। वहीं सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जहां रात्रि से ही शिव भक्त लाइनों में लग महादेव की एक झलक पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी शिवानंद गिरी महाराज जी ने बताया कि सावन के महीने में प्रतिदिन लाखों शिव भक्त नीलकंठ महादेव मंदिर में गंगा जल, फल फूल प्रसाद अर्पित करने पहुंचते हैं।