हरिद्वार

घिस्सुपुरा में स्थित हाई स्कूल के बच्चो ने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर लिया भाग

दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। पिछले दो सालो में करोना के महामारी से बच्चो के भविष्य में बड़ा प्रभाव पढ़ा।जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई पर बड़ा प्रभाव बड़ा, जिससे बच्चो और स्कूल के टीचर को डबल मेहनत करना पड़ रहा है, जिससे बच्चो के आने वाले साल में उनका भविष्य न खराब न हो सके। पिछले कई सालो से हो रहे संस्कृति कार्यक्रम जो ख्रीस्त ज्योति अकादमी स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष जॉर्ज और सांस्कृतिक कार्यक्रम को वर्षा गोयल द्वारा बच्चों को तैयारी करा कर (पोटेंजिया) 6 से 10वी कक्षा के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे डांस, रेस, बास्केटबॉल, क्रिकेट, मेंहदी और कला में भाग लिया। अंशिका, हैना, किरण, अमन केसरी, अकांच्छा, सबीना रानी ने भाग लिया और (एवार्ड) भी प्राप्त किए।

Related Articles

Back to top button