हरिद्वार

हरिद्वार सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा द्वारा किया गया सिडकुल थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। रोशनाबाद सिडकुल थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा ने शनिवार को सिडकुल थाने में पहुंच कर थाने का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के सभी रिकॉर्ड, ग्रामीण अपराध रजिस्टर, रंजिश रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, एच०एस रजिस्टर, शस्त्रों व पुलिस द्वारा कार्यवाही में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को भी बारीकी से चेक किया गया। वहीं थाना परिसर में खड़े वाहनों व माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा द्वारा थाने में मौजूद समस्त कर्मचारियों के सम्मेलन में थाने के कर्मचारियों की समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिस पर कर्मचारियों की किसी भी तरह से समस्या के निस्तारण हेतु थाने के अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा ने बताया कि थाने में किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। थाने की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान मनोहर भंडारी थानाध्यक्ष सिडकुल एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button