हरिद्वार

हरिद्वार सीपीयू को वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ हरियाणा के दो युवकों को सीपीयू ने दबोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार सीपीयू को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जिसमें चोरी की मोटर साइकिल के साथ हरियाणा के दो युवकों को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार 9 जनवरी को सीपीयू हरिद्वार द्वारा पुराना रानीपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी वाहन चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोक कर वाहन की आरसी, इंश्योरेंस आदि कागजात दिखाने को कहा गया तो मोटरसाइकिल चला रहे मोहित कश्यप व पीछे बैठे मिथिलेश पाठक द्वारा कागजात दिखाने में गोलमोल जवाब दिए गए।
सीपीयू टीम को मोटरसाइकिल चालक द्वारा वाहन के कागजात व संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर मौके पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को शक होने पर चालान मशीन के माध्यम से वाहन स्वामी की डिटेल प्राप्त कर फोन पर सम्पर्क किया गया तो वाहन स्वामी द्वारा जानकारी देते हो बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उक्त मोटरसाइकिल 7 जनवरी को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी शिकायत थाना राजेंद्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा में दर्ज़ कराई गई थी। वहीं मोटर साईकिल बरामद होने की सूचना संबंधित थाना को देकर उक्त मोटरसाइकिल व दोनों अभियुक्तों मायापुर पुलिस चौकी में दाखिल किया गया। जिन्हें आज प्रातः 03 बजे A.S.I बादल के नेतृत्व में हरियाणा से पहुंची पुलिस टीम की सुपुर्दगी में हरियाणा रवाना किया गया। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम मोहित कश्यप पुत्र नरेश कश्यप निवासी थाना किला जिला पानीपत हरियाणा व मिथिलेश यादव पुत्र मुनेश यादव निवासी मिर्जापुर बस्ती उदयपुर घोड़ा थाना व जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश बताया, चेकिंग के दौरान सीपीयू टीम में उप निरीक्षक सोहन सिंह रावत, आरक्षी कृष्ण कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button