हरिद्वार

हरिद्वार जिले की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद, हुड़दंगियों पर है पैनी नजर

तीन घंटे है बाकी, न्यू ईयर है पार्टी, पुलिस का अभियान जारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां इस समय 3 घंटे बाद पूरे भारत में आने वाला नया साल 2025 न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा, तो वही उत्तराखंड जिले हरिद्वार की पुलिस बड़ी मुस्तेदगी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर से लगे हुए इलाकों में भी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है, और न्यू ईयर की आड़ में हुड़दंगियों पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

न्यू ईयर पार्टी को लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।।जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के कड़े दिशा निर्देश पर हरिद्वार जिले भर में रात्रि सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें हरिद्वार जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबा, रेस्टोरेंट एवं विभिन्न प्रकार से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं साथ ही जनपद के अलग-अलग स्थान पर ड्रंकन ड्राइव, चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर एवं मेन हाईवे, झबरेड़ा, पुरकाजी बॉर्डर, भगवानपुर, मंडावर, काली नदी चेक पोस्ट, लक्सर बाजार, सुल्तानपुर, अमानत गढ़ चेक पोस्ट, पुरकाजी बॉर्डर, चंडी चौक, श्यामपुर बॉर्डर, खड़खड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, कलियर, धनौरी, इमली खेड़ा, मंगलोर नारसन बॉर्डर, अमानतगढ़ चेक पोस्ट, बुग्गावाला आदि स्थानों पर सघन चैकिंग चलाया जा रहा है।

वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है, और हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा नववर्ष के आगमन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर चल रहे आयोजनों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है, साथ ही हुडदंगी तत्वों की निगरानी जनपद पुलिस द्वारा की जा रही है, ओर ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button