हरिद्वार भव्य कांवड़ यात्रा में हरिद्वार पुलिस सेवाओं के साथ ही निभा रही मानवता का फर्ज
कांवड़ यात्रा मार्ग पर मिर्गी के दौरे के कारण बेहोश युवक को हरिद्वार एसएसपी ने भिजवाया अस्पताल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ यात्रा में हरिद्वार पुलिस प्रशासन अपनी बेहतर सेवाओं के साथ ही मानवता को भी ध्यान में रखते हुए अपना फ़र्ज़ निभा रहा है। जिसमें कांवड़ मेले में तैनात हरिद्वार पुलिस के जवानों द्वारा शिव भक्तों की मदद करते हुए सुरक्षित यात्रा कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं आज हरिद्वार मुख्य मार्ग पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपनी टीम के साथ कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देख रहे थे। तभी एक युवक को मिर्गी के दौरे पड़ने से सड़क पर गिरा दिखाई दिया।
जिस पर तत्काल एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक शिव भक्त के वाहन को रोका और पुलिस टीम की मदद से युवक को वाहन से अस्पताल भिजवाया।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मानवता का परिचय देते हुए युवक मदद करते देख शिव भक्तों ने हरिद्वार पुलिस की खूब सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।