हरिद्वार

हरिद्वार की गूंज परिवार ने केंद्रीय निगरानी समिति जिला हरिद्वार सदस्य मोहम्मद आरिफ का किया स्वागत

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लोकप्रिय राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज, HKG NEWS पोर्टल के उत्तराखंड क्राइम प्रभारी मोहम्मद आरिफ को केंद्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय से हरिद्वार जिला सदस्य बनाएं जाने पर हरिद्वार की गूंज के परिवार ने मोहम्मद आरिफ का शोल व फूलों से स्वागत कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। और आशा व्यक्त की है कि जिस तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में मोहम्मद आरिफ ने अपनी लेखनी के माध्यम से दृढ़ संकल्प के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग जाति के समस्याओं के मुद्दों से शासन प्रशासन को अवगत कराया है। इसी तरह केंद्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के पद भार पर रहते हुए वह जन समस्याओं के समाधान के लिए मेहनत से कार्य करेंगे। वही केंद्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के जिला हरिद्वार सदस्य मोहम्मद आरिफ ने कहां कि वह सच्चाई और ईमानदारी को महत्व देकर अन्याय के विरुद्ध कार्यकर प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने से पीछे नहीं हटेंगे। जन समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। जिससे जनता के सामने उत्पन्न होने वाली समस्याएं समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सामने भी बड़ी-बड़ी समस्याएं उत्पन्न होती रही हैं। उनकी लेखनीयों को दबाया जाता है। धमकी से लेकर झूठे मुकदमे भी ठोकें जाते हैं। यहां तक पत्रकारों को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है। और एक पत्रकार होने के नाते वह पत्रकारों के उत्पीड़न के विरुद्ध भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यह कार्यक्रम शिवालिक नगर स्थित शिल इंस्टीट्यूट कार्यालय पर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर हरिद्वार की गूंज के प्रधान संपादक रजत चौहान, सह संपादक गगन शर्मा, मंडल संपादक विभास सिन्हा, लक्सर प्रभारी फिरोज अहमद, देहरादून प्रभारी राजेश कुमार, पिरान कलियर प्रभारी जावेद अंसारी, जिला हरिद्वार संवाददाता नीटू कुमार, हरिद्वार संवाददाता अक्षय कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button