हरिद्वार

हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में निभा रही अहम भूमिका

हरकी पौड़ी, खड़खडी, भूपतवाला क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर भी की जा रही कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में चारधाम यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं हरिद्वार के मुख्य मार्ग पर शहर सुबह से लेकर देर रात तक गंगा घाटों पर व बाजार में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस दिन रात सेवा भाव से डटी रहती है। वहीं हरकी पौड़ी, भीमगोडा, भूपतवाला, खड़खड़ी में शाम के वक्त गंगा आरती के दौरान हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है, वहीं कोतवाली हरिद्वार नगर प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा के नेतृत्व में जगह जगह पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जिसमें विशेष रूप से भारी भीड़ वाले क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर ध्यान देना व बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस से चल रहे ई रिक्शा चालकों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है, जिससे आने जाने वाले यात्रियों को किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं हो। जिसमें उप निरीक्षक संजीत कंडारी खड़खड़ी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि शाम के वक्त श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है जिसमें कुछ ई रिक्शा एवं अन्य वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिखाई देते हैं जिसमें तेज रफ़्तार में वाहन चलाना, बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस से अपने वाहन भीड़ में चलाने से आवाजाही प्रभावित हो जाती है, जिसमें ऐसे वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के कागजात आदि की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें अभी तक कई वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा ने वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें। यदि किसी तरह से कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक संजीत कंडारी चौकी प्रभारी खड़खड़ी, उप निरीक्षक दीपक ध्यानी कोतवाली हरिद्वार अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button