हरिद्वार

हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने वेश्यावृति को बढ़ावा देने वाली दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

हरिद्वार कोतवाली का चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे रितेश शाह, अब तक 11 महिलाओं पर कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली पुलिस की लोगो को अश्लील इशारे करके वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने वाली महिलाओं पर लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने यात्रियों को अश्लील इशारे कर वेश्यावृति को बढ़ावा देने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। वही आपको बताते हैं चले कि हरिद्वार शहर कोतवाली का चार्ज संभालते ही रितेश शाह एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। हरिद्वार धर्मनगरी की मर्यादा को तार तार कर रही महिलाओं पर कार्रवाई करते हुए अब तक 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ओर क्षेत्राधिकार नगर शिशुपाल हरिद्वार के पर्यवेक्षण में हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में वेश्यावृति में शामिल महिलाओं के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए कोतवाली नगर स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई है।

वहीं इस बाबत पर हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि माया नगरी की छवि को धूमिल कर रही रेलवे गेट नंबर 5 से दो और महिला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है कि बस स्टैंड, रेलवे गेट के पास कुछ बाहरी महिलाएं यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित करती है, ओर वेश्यावृति को बढ़ावा देने वाली महिला धर्मनगरी की मर्यादा को तार तार कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अब तक वेश्यावृति को बढ़ावा देने वाली 11 महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button