हरिद्वार

हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने चलाया मेडिकल स्टोरो पर अभियान

सीसीटीवी कैमरे ना होने पर 14 मेडिकल स्टोरों का चालान, संचालकों में मचा हड़कंप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 14 मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे ना होने पर अधिनियम के तहत चालान करते हुए एक लाख चालिस हजार रुपए की धनराशि जुर्माना से दंडित की गई है। वहीं पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोरो पर चेकिंग अभियान की खबर सुनते ही कुछ मेडिकल स्टोर के संचालकों में हड़कंप मच गया।

Oplus_16908288
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा जनपद में मेडिकल स्टोर्स की सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत, मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे व अन्य अनियमितताओं की गहनता से चेकिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये हुए है। वहीं निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला व क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह हरिद्वार के कुशल नेत्तृव कोतवाली नगर क्षेत्र के संपूर्ण मेडिकल स्टोरो की चैकिंग हेतु थाने से पुलिस टीमें गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार को आदेश अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल स्टोरो पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था एवं अन्य अनियमितताओं की जांच की गई। साथ ही चेकिंग के दौरान पाया गया कि 14 मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किए गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जिन मैडिकल स्टोरो में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किए गए थे उनका मेडिकल स्वामीयो का मौके पर ही नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अन्तर्गत धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर एक लाख चालिस हजार रुपये धनराशि के जुर्माने से दण्डित किया गया ओर मेडिकल स्टोर संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने की हिदायत दी गई है, चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button