
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की बेटी भारत की शान स्ट्रांग वूमैन आफ उत्तराखण्ड एण्ड वर्ल्ड अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर श्रीमती संगीता राणा ने आज अलसुबह हिमेजी उगते सूरज की धरती पर अपने कदम रखे, जहाँ वह दस दिवसीय एशियन एफ्रीकन पैसिफिक मास्टर्स एंड क्लासिक, पावरलिफ्टिंग एंड बैंच प्रैस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी तथा क्लासिक व इक्विप्ड स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदकों के लिये अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करेंगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए चेतना पथ के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि संगीता हिमेजी में हो रही इस चैम्पियनशिप में मास्टर-1 डिवीज़न की 69 किलोग्राम भार वर्ग की दो स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक के लिये अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित महिला सशक्तिकरण तीलू रौतेली सम्मान तथा सुषमा स्वराज एवार्ड से नवाजी जा चुकीं, संगीता राणा इसके पूर्व सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) में हुई अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के तीन तथा अलमाटी (कज़ाख़स्तान) में हुई विश्वकप पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के दो स्वर्ण पदकों सहित अब तक कुल आठ स्वर्ण पदकों के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के अनेक पदकों, ओवर आल चैम्पियनशिप के अलावा स्ट्रांग वूमैन के खिताबों को भी जीत चुकी हैं। रानीपुर के टिहरी विस्थापित कालोनी निवासित संगीता वर्तमान में अपने खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ तमाम बालक-बालिकाओं व युवा खिलाड़ियों को भी पावरलिफ्टिंग के गुर सिखा रही हैं। साथ ही वह अपने दो पुत्रों को मातृत्व भी प्रदान कर रही हैं।