हरिद्वार के चित्रकारों ने किया कार्यशाला व प्रदर्शनी में प्रतिभाग
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के अनेक चित्रकार थानों (देहरादून) में नवसृजित लेखक गाँव में आयोजित स्पर्श गंगा महोत्सव-2024 के अन्तर्गत लगाई गयी चित्रकला कार्यशाला व चित्र प्रदर्शनी में हरिद्वार के अनेक चित्रकार प्रतिभाग किया है। आज से प्रारम्भ हुई चित्र प्रदर्शनी समारोह की समाप्ति (27 अक्टूबर) तक चलेगी, जबकि कार्यशाला दो दिन तक देहरादून, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर व आसपास के अन्य क्षेत्रों से शामिल हुए 15 कलाकारों ने अपने-अपने कैनवासों पर आन द स्पाॅट तूलिकाएं चला कर प्रदेश की सांस्कृतिक, अध्यात्मिक व प्राकृतिक विरासत को चित्रित किया। समारोह का उद्घाटन आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद व प्रदेश के राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, कवि एवं साहित्यकार और लेखक गाँव के कल्पनाकार डा. रमेश पोखरियाल निशंक, फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डा. प्रसून जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में किया।
साहित्य व कला-संस्कृति के इस महोत्सव में जहाँ लगभग चालीस देशों के तीन सौ साहित्यकारों के साथ-साथ पूरे देश से एक हजार साहित्यकारों का समागम हुआ है, वहीं हरिद्वार के कवि एवं साहित्यकार श्री अरुण कुमार पाठक की परिकल्पना व सुझाव के अनुसार, उन्हीं के संयोजन में साहित्य व कला-संस्कृति के साथ चित्रकला को शामिल करके समस्त समारोह को रंगीन माहौल प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चित्रकला कार्यशाला व प्रदर्शनी चित्रकार व चित्रकारी को एक नयी दिशा व दशा के साथ एक अलग पहचान मिलेगी।