हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में हुडदंग फैलाने पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, 33 पकड़े

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में चारधाम यात्रा को लेकर हरकी पैड़ी एवं हरिद्वार नगर में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं धर्म के स्थान पर कुछ हुड़दंगियों की भी कमी नहीं रहती। जो अच्छी खासी शांति व्यवस्थाओं में व्यवधान पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक मामला बुधवार को हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र हरकी पैड़ी का सामने आया है जहां कुछ लोगों द्वारा हुड़दंग करते हुए पकड़े गए हैं। हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में चारधाम यात्रा के दौरान माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक अधिक संख्या में सामान बेचने वाले व्यक्तियों में आपस में सामान बेचने को लेकर एवं सामान की कीमत को लेकर बहस बाजी वह धक्का मुक्की हो गई। जब इन व्यक्तियों को पुलिस द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो यह लोग नहीं माने वह मारपीट करने पर उतारू हो गए। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस पर पुलिस को माहौल खराब होने का अंदेशा को देखते हुए झगड़ा कर रहे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध शान्ति भंग के अंतर्गत समंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा हुडदंग करने वाले कुल 33 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हुडदंग करने वाले हरिद्वार शहर व आस पास के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में किसी भी तरह से हुडदंग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। यदि किसी भी तरह से कोई बात हो तो पुलिस को सूचना दें ना कि माहौल को खराब करें। हुडदंग में वालों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अ०उ निरीक्षक राधा कृष्ण रतूड़ी, कां० प्रदीप, कां० मान सिंह, रमेश चौहान, खुशी राम, अवधेश, रेनू, अमरीश, अजमेर, सचिन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button