हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार अभियान जारी
हरकी पौड़ी क्षेत्र सहित अन्य समस्त थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद भर में सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में व अन्य थाना प्रभारी अपनी समस्त थाना टीम द्वारा बारीकी वाहन चेकिंग किए जा रहे हैं।

वहीं चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभियान चलाए जाने पर स्थानीय लोगों का भी पूर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है।

वहीं आज हरकी पौड़ी क्षेत्र, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर, कनखल थाना क्षेत्र, बहादराबाद थाना क्षेत्र, खानपुर, झबरेड़ा, हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं वाहनों की चेकिंग करते हुए आम जनता से अपील की गई जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु पुलिस का सहयोग करें।











