हरिद्वार

उत्तराखंड हरिद्वार में राष्ट्रपति के आगमन पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ते इंतजाम

कई रूट किए डायवर्ट तो वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार पतंजलि योग़पीठ में आज देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि पतंजलि योगपीठ में महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर उत्तराखंड पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस को ब्रीफ कर निर्देशित किया गया। वहीं ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। पतंजलि योगपीठ में महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम तक कई जगह रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। जिसमें आईपीएस हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस की कई टीमें अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। वहीं आज कई मार्गों पर बैरिकेटिंग लगाए गए हैं। जहां पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button