हरिद्वार

होली के रंगों में रंगी हरिद्वार पुलिस ने भी जमकर खेली होली

एसएसपी के साथ ही जिले भर की पुलिस ने एक दूसरे को रंगो से रंगते हुए मचाया धमाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में जहां जिले भर में होली की धूम मची रही तो वहीं आज हरिद्वार पुलिस ने भी होली के मौके पर खूब आनंद लिया। आज हरिद्वार रोशनाबाद पुलिस लाईन में सुबह से ही एसएसपी प्रमेन्द्र। डोभाल के साथ ही जिले भर की पुलिस ने जमकर होली खेली। होली के अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए होली की बधाई दी। उसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एसएसपी को गुलाल लगाकर होली खेली।

वहीं एसएसपी ने भी पुलिस के साथ होली के रंगों में रंगते हुए होली के गीतों पर झूमते नजर आए। होली खेलने आए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी एक दूसरे को रंग लगते हुए खूब आनंद उठाया। जिससे पुलिस लाइन होली का अलग ही उत्साह देखने को मिला।

वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन के परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने भी होली का खूब आनंद उठाया जहां बच्चों ने पिचकारी चला कर सभी को रंगा तो वहीं महिलाओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते सुख समृद्धि की कामना की।

Related Articles

Back to top button