हरिद्वार

कांवड़ ले जा रहे भोलों के स्वागत में जुटी हरिद्वार पुलिस

भोले के जयकारे लगाते हुए कावंड़ियों ने जताया हरिद्वार पुलिस का आभार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। 11 जुलाई से प्रारंभ हुआ कावड़ यात्रा मेला में लगातार कावड़ियों शिवकी नगरी पहुंच रहे हैं, और दिन पर दिन कावड़ियों का जनसैलाब बढ़ रहा है तो वही अभी तक कई लाख कावड़िए हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैड़ी मां गंगा से जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं। तो वहीं कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस ने भी अपनी कमर कसी हुई है, और चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं जिससे चलते कांवड़ियों के बीच में आ रहे कुछ कावड़ियों द्वारा हुड़दंग मचाने वालों पर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई भी कर रही है। तो वहीं अपने चरमोत्कर्ष की ओर बढ़ रही कांवड़ यात्रा के सकुशल आयोजन के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करने के साथ साथ हरिद्वार पुलिस पूरे जोश के साथ कावड़ियों की मदद भी कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंलगवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के साथ साथ अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा सीसीआर चौक पर कांवड़ियों को फूल-माला पहनाकर शीतल पेय, बिस्किट, फल इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा की गई पुष्प वर्षा से खुश नजर आए कांवड़ियों ने भोले के जयकारे लगाते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button