हरिद्वार पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल से ढूंढ निकाले मोबाइल फोन, कीमत पचास लाख रुपए
आने वाले नए साल का मोबाइल स्वामियों को दिया तोहफा, खिल उठे चेहरे, पुलिस का किया धन्यवाद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को आने वाले नए साल का तोहफा दिया है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 100 मोबाइल फोन बरामद किए है, जिनकी कीमत पचास लाख रुपए की लगाई गई है। वहीं खोए हुए मोबाइल फोन मिलने पर मोबाइल स्वामी देश के कई राज्यों से हरिद्वार कोतवाली पहुंचे और फोन प्राप्त होने पर मायूस चेहरे खिल उठे, वहीं मोबाइल स्वामियों द्वारा कोतवाली नगर पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।













