हरिद्वार

होली के रंगो में रंगी हरिद्वार पुलिस, एसएसपी व जिलाधिकारी ने मिलकर जमकर खेली होली

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। होली पर्व पर देवभूमि उत्तराखंड में हर कोई होली के रंगो में रंगा हुआ दिखाई दिया। प्रदेश भर में होली पर्व के अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वही सोमवार को रोशनाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास पर होली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पिचकारी से रंगों की बौछार करते हुए होली का खूब आनन्द लिया। वहीं समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पहुंच कर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को गुलाल अबीर लगाया तो एसएसपी द्वारा सभी पुलिस अधिकारीयों का स्वागत करते हुए उन्होंने भी सभी को होली के रंग लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल भी एसएसपी आवास पहुंचे। जिलाधिकारी के पहुंचते ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला, सभी ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उसके बाद जिलाधिकारी आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं समस्त जिला प्रशासन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर होली के शुभ अवसर होली के रंगो में रंगे दिखे व होली पर्व झूमते हुए माहौल को रंगारंग बना दिया, जिसमें महिलाएं बच्चों ने भी होली के गीतों पर नाचते गाते हुए खूब लुफ्त उठाया तो वहीं बच्चों ने पिचकारी से रंगों की बौछार करते हुए सभी को नीला पीला कर दिया उसके बाद जलपान की व्यवस्था की गई। वहीं इस मौके पर हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व को उत्साह पूर्वक मनाया जाना चाहिए, सभी एक दूसरे के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए गिले शिकवे भूलकर मिलकर मनाना चाहिए। वहीं इस शुभ अवसर जिला प्रशासन व जनपद वासियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button