चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेन्द्र मेहरा निभा रहे अहम भूमिका
हरिद्वार में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में किए जा रहे कड़े प्रयास

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में एक ईमानदार और जिम्मेदारी के साथ सेवाएं प्रदान करने वाले अफसरों की सूची में नाम दर्ज कराने वाले आईपीएस जितेन्द्र मेहरा जो कि वर्तमान में हरिद्वार में अपराध एवं यातायात पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2021 बैच के आईपीएस जितेन्द्र मेहरा अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं कर रहे हैं। अपने उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में आई पी एस जितेन्द्र मेहरा द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो वास्तव में सराहनीय है। पीड़ितो की समस्या को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए न्याय दिलाना इनकी प्राथमिकता रहती है। वहीं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही कर सबक सिखाया है। वर्तमान में हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वर्ष 2025 देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने हेतु आई पी एस जितेन्द्र मेहरा द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आई पी एस जितेन्द्र मेहरा ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि वह तीर्थ हरिद्वार में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती रहती है। चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं का हरिद्वार में आगमन रहता है जिसमें भारी संख्या में वाहनों की भीड़ रहती है। लेकिन हर चुनौती को स्वीकार करते हुए वह अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में लगातार कड़े इंतजाम कर रहे हैं। जिससे हरिद्वार में यातायात व्यवस्था में काफ़ी हद तक सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की समस्त टीम अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटी हुई है। आईपीएस जितेन्द्र मेहरा जिन्होंने अपनी स्वच्छ छवि से पुलिस सेवाएं प्रदान कर उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढ़ाया है।