
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार-शहरी विधानसभा स्तरीय खेल महाकुम्भ 2025-26 का आयोजन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक होगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी बहादराबाद ने बताया है कि यह आयोजन गुरुकुल कागड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के खेल मैदान दयानन्द स्टेडियम हरिद्वार में किया जायेगा। समस्त प्रतिभागियों को सूचित किया गया है कि खेल महाकुम्भ 2025-26 में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगितायें, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा-झपट, वालीबॉल एवं पिटू का आयोजन सीधे विधानसभा स्तर पर किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन 06 जनवरी मंगलवार को आयु वर्ग अण्डर-14 बालक/बालिका वर्ग एवं 07 जनवरी बुधवार को आयु वर्ग अण्डर-19 बालिका/बालिका वर्ग तथा 08 जनवरी गुरुवार को लेखा कार्य हेतु आयोजित किया जायेगा। खेल अधिकारी संदीप खाँकरियाल ने इच्छुक प्रतिभागीयो को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निश्चित दिनांक को उक्त प्रतियोगिता स्थल पर प्रातः 09:00 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे ताकि खेलकूद प्रतियोगिता को ससमय आरम्भ किया जा सकें।











