देवभूमि शाखा द्वारा हरियाली तीज समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। होटल गंगा फॉरच्यून में शाखा का हरियाली तीज समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सुश्री अरुणा भारती एसपी (जीआरपी) तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अलका सिंघल रहे। कार्यक्रम में तीज क्वीन, नृत्य, गायन तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में श्रीमति वीटा गर्ग, श्रीमति रश्मि चौहान, रहे। कार्यक्रम में शाखा सदस्यों के साथ अन्य शाखों से आए हुए सदस्य तथा अतिथि गण शामिल रहे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि तथा अन्य सदस्यों द्वारा भारत माता तथा भारत विकास परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सिद्धि द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में तीज क्वीन विजेता शर्मा चुनी गई। नृत्य प्रतियोगिता में शैफाली जोशी प्रथम तथा नेहा द्वितीय स्थान पर रही।उत्तम परिधान की विजेता छवि शर्मा तथा मेहंदी प्रतियोगिता में शैफाली धीमान रही।। शाखा की संरक्षिका श्रीमति कमला जोशी जी ने कहा के ये पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान। मुख्य अतिथि अरुणा भारती ने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को तीज की शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम का संचालन शिवानी गौड़ तथा किरण अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजन महिला सहभागिता टीम मधु उपाध्याय एवं ममता कंसल द्वारा किया गया। हरियाली तीज के महत्त्व को श्रीमति रत्नेश गौतम ने परंपरा गत रूप से सब के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सुनीता जोशी मीनाक्षी अग्रवाल, मीनाक्षी कौशिक, प्रीत शिखा शर्मा, गीतांजलि खुराना, सुनीता धीमान, प्रेम चावला, सरोज चौहान, रेखा अग्रवाल, प्रवेश गुप्ता, डॉ कुसुम उपाध्याय, किशन शर्मा, रुचि शामिल रही।