हरियाणा रोडवेज बस ने युवक को कुचला, मौत के बाद लोगों ने जमकर काटा हंगामा, हाइवे जाम किया
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में हरियाणा रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीण माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नजरपूरा निवासी अंकित पुत्र मयंक बाईक पर सवार होकर देर शाम समय मंगलौर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शराब के ठेके के पास पहुंचा तो हरियाणा रोड़वेज की एक बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की जानकारी उसके परिजनों को लगी तो वह और काफी संख्या में अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। वहीं ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी शांति कुमार एवं अन्य मौके पर पहुंचे।