8 दिसंबर से घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का अभियान चलाएगा स्वास्थ्य विभाग: एसडीएम वैभव गुप्ता
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लक्सर तहसील प्रशासन एक बार फिर से पूरे अलर्ट मोड पर है, लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक ली। जिसमें एसडीएम वैभव गुप्ता ने लक्सर खानपुर के पुलिस अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका संबंधित सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। वहीं एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया आगामी 8 दिसंबर से लक्सर स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जाना है, उसी संबंध में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई है बैठक में पुलिस विभाग ब्लॉक अधिकारी नगर पालिका खंड शिक्षा विभाग आदि इन सब विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया इन सब को निर्देश दिए गए हैं कि इस वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस और नगर पालिका को यह जिम्मेदारी दी गई है, कि वह साथ ही साथ अभियान चलाएंगे और सभी लोगों को जागरूक करेंगे। इस वैक्सीनेशन अभियान में और सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स सैनिटाइजर आदि के उपयोग के लिए भी लोगों को जागरूक करेंगे।