रुड़की में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतों में मिला 18 वर्षीय युवक का दो टुकड़ों में कटा शव, हत्या की आशंका
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। शहर के रामपुर क्षेत्र में सोमवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 18 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव खेतों में पड़ा मिला। युवक की पहचान आशु पुत्र इसरार निवासी रामपुर के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, आशु बीती शाम से लापता था। देर रात तक उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार देर शाम स्थानीय लोगों ने रामपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे खेतों में शव देखा, जिसकी गर्दन रेती हुई थी और शरीर दो हिस्सों में बंटा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू की।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि हत्या की आशंका है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। इस जघन्य वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।











