एसडी कन्या इंटर कॉलेज की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर कन्याओं का हुआ सम्मान
पूर्व मेयर गौरव गोयल ने शिक्षित को किया आगे बढ़ने का आह्वान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या इंटर कॉलेज की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परिक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें रुड़की के पूर्व मेयर गौरव गोयल ने इन छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि जो छात्राएं अपने कॉलेज में टॉप आई हैं, उससे कॉलेज का नाम तो रोशन हुआ ही है, शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी नाम ऊंचा हुआ है। शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षित व्यक्ति ही तरक्की कर सकता है और बालिकाओं के शिक्षित होने से दो कुलों का विकास भी होता है। कॉलेज की प्रधानाचार्य रेनू सैनी तथा कॉलेज समिति के वरिष्ठ सदस्य मुकेश गर्ग ने इन सभी टॉपर्स बालिकाओं को शुभकामनाएं दी एवं और अधिक पढ़-लिखकर भविष्य में आगे बढ़ाने की कामना की।इस अवसर पर श्रीमती उमा देवी, अनिता रानी, श्रुति वालिया, स्वाती राठौलिया, रजनी, प्रेरणा शर्मा, सुमन देवी, सोनिया, रेखा नीना, बीना कालरा, अनुराधा व अखिलेश के अलावा टॉपर छात्राएं अलीना, नमरा, निशाद प्रवीन, सारा, अर्शीनाज, आरजू, सानिया, अदिति, जयश्री शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।