हरिद्वार

गार्डर की कम ऊँचाई को बढ़ाया जाए: हिमांशु सरीन

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जमे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे गार्डर की ऊँचाई कम होने के चलते जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु सरीन ने जिलाधिकारी हरिद्वार को लिखित मांग पत्र भेज गार्डर की ऊँचाई बढ़ाए जाने की मांग की है। हिमांशु सरीन ने 17 फरवरी को ईमेल के जरिये भेजे गए पत्र में बताया है कि वर्तमान में गार्डर की ऊँचाई केवल 2 से ढाई फुट है, जिसे आनन फानन में लोग टाप कर सड़क पार करते है जिससे कोई अप्रिय घटना कारित होने की संभावना है। जिसको देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेज गार्डर की ऊँचाई 5 फुट करने की मांग करते हुए संबंधित को आदेश पारित करने का निवेदन किया है। गौरतलब है कि गार्डर की ऊँचाई कम होने की वजह से लोग अपनी जान खतरे में डालकर जल्दीबाजी में सड़क पार करने के लिए गार्डर टाप जाते है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता हैं, ऐसे में अगर गार्डर की ऊँचाई बढ़ाकर 05 फुट कर दी जाए तो ऐसी अप्रिय घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सकेगा। अधिवक्ता हिमांशु सरीन ने बताया है कि जिलाधिकारी को ईमेल के जरिए पत्र प्रेषित कर उचाई बढाने की मांग की गई है परंतु अब देखना यह है की कितनी जल्दी इसपर कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button