हरिद्वार

गुरूकुल में आजादी के अमृत महोत्सव पर हाॅकी मैच का आयोजन

कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी तथा डोगरा रेजीमेंट, फैजाबाद के मध्य आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हाॅकी का मैच का आयोजन गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के प्राचीन हाॅकी मैदान पर खेला गया। जिसमे संघर्षपूर्ण मुकाबले मे डोगरा रेजीमेंट 4-3 के अन्तर से विजेता रही। ऑल इण्डिया हाॅकी टूर्नामेंट के 28 दिसम्बर को हुये समापन के बाद विश्वविद्यालय हाॅकी टीम का यह पहला मैच हाॅकी मैदान पर खेला गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो० रूपकिशोर शास्त्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस मैच मे भाग ले रही टीमों को अपनी शुभकामनाये दी। कुलसचिव डाॅ० सुनील कुमार ने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुये भविष्य मे इन गतिविधियों से खिलाडियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की दिशा मे आवश्यक बताया। मैच का शुभारम्भ योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के पूर्व डीन प्रो० आर०के०एस डागर द्वारा किया गया। उन्होने दोनो प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुये कहाॅ कि हाॅकी, गुरूकुल की आत्मा मे बसती है। जिसे किसी भी परिस्थिति मे अलग नही किया जा सकता है। इस मैदान से हाॅकी के दीवानों की संवेदनाये जुडी है, जो प्रत्येक हाॅकी खिलाडी को उत्साहित एवं ऊर्जावान बनाने का काम करती है। इतिहास इसका साक्षी है कि हाॅकी मे विशेष स्थान पाने वाले खिलाडी किसी भी टूर्नामेंट मे खेलने से पहले इस मैदान पर जरूर आते थे। हाॅकी कोच दुष्यंत राणा ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस मैच का आयोजन करना खिलाडी के लिए विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर क्रीडा सचिव डाॅ० अजय मलिक के अनुसार भविष्य मे भी इसी प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने की योजनाये है। हाॅकी टूर्नामेंट अध्यक्ष प्रो० प्रभात कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर खिलाडियो को शुभकामनाये प्रदान की। इस अवसर पर डाॅ० शिवकुमार चौहान, सुनील कुमार, संतोश राॅय, जे०सी०ओ नायक सूबेदार सुरेश, कमल नायक, राजन तथा हेमराज नायक आदि उपस्थित रहे। मैच आफिशियलस का दायित्व गुरदास एवं दुष्यंत सिंह द्वारा निभाया गया। गुरूकुल की ओर से रूपिन, राजीव कुमार तथा शहनवाज हसन ने 1-1 गोल किया। वही डोगरा रेजीमेंट की ओर से राजेन्द्र तथा कमल ने 1-1 तथा हेमराज ने 2 गोल किये।

Related Articles

Back to top button