
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आर्यनगर स्थित आर्य वानप्रस्थ आश्रम की शाखा दो में होली महापर्व के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन के एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारिजात साहित्यिक मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवं गीतहार श्री सुभाष मलिक, दीपशिखा साहित्यिक मंच के सचिव डा० सुशील कुमार त्यागी अमित तथा साहित्यकार व चेतना पथ के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने हास्य रस की अनेक काव्य रचनाओं के साथ-साथ ऋतुराज बसंत, स्वामी दयानन्द व महात्मा नारायण स्वामी तथा अन्य प्रेरक विषयों पर अपनी काव्य रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सविता शर्मा द्वारा प्रस्तुत ईश्वर स्तुति तथा मंत्र पाठ के साथ हुई। कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से सुभाष मलिक की हास्य रचना जैसी बहना आपकी ये वैसी ही हमारी हैं, डा० सुशील त्यागी का होली गीत रंगों का है मान यहाँ पर, फाग शान से आता तथा अरुण कुमार पाठक का होली हास्य अब साली समझ कर रंग लगाउंगा बहुत पसंद की गया। श्रीमती शशिबाला, सरोज बंसल, रमा रेखा एवं सरोज दास आदि ने होली गीतों की प्रस्तुति दी तथा डा० सुरेन्द्र शर्मा और एन०के गुप्ता ने होली पर्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रहे श्री आर०के गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशि गुप्ता ने प्रतिभागी कवियों को सम्मानित किया।समारोह की अध्यक्षता आश्रम के पूर्व प्रधान श्री दिनेश कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं संयोजन शैलेश मुनि सत्यार्थी ने किया। इस अवसर पर आश्रम के उप-प्रधान श्री हरि नारायण शर्मा भी सपत्नीक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।