हरिद्वार

ईमानदारी अभी जिन्दा है, अमरेश ने लौटाया शहीद का खोया मोबाइल

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। पेशे से ट्रैवल का व्यवसाय करने वाले अमरेश कुमार जब शाम को अपनी पत्नी के साथ अवधूत मण्डल आश्रम मन्दिर हनुमान जी के दर्शन करके लौट रहे थे तो उन्हे रास्ते मे एक मोबाइल फोन सड़क पर पड़ा मिला, जब उन्होंने फोन को चेक किया तो उसका लॉक लगा हुआ था जिस कारण अमरेश उस फोन से कोई कॉल नही कर पाए। लगभग आधे घण्टे बाद उस पर फोन आया तब उन्होंने उसको जगजीतपुर में पीठ पुलिया पर बुला कर फोन मालिक शहीद को सौंप दिया। जो कि अवधूत मण्डल मार्किट के पास पॉवर ऑटोमोबाइल की दुकान पर काम करता है। मोबाइल को पाकर शहीद ने कहा कि उन्हे उम्मीद नही थी उनका मोबाइल किसी सज्जन व्यक्ति द्वारा इतनी आसानी से मिल जायेगा। शहीद ने अमरेश को बार बार धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button