हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति वाहिनी संगठन की ओर से गांव में कच्ची शराब बंद होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की महिला शक्ति ने शांतरशाह चौकी इंचार्ज ख़मेंद्र गंगवार, ग्राम प्रधान जसविंदर रोड और पत्रकार ऋषभ चौहान का शॉल उड़ा कर सम्मान किया। इस बीच संगठन के अध्यक्ष सोरन सिंह ने कहां की गांव में कच्ची शराब घर- घर में बनाई जा रही थी। जिस कारण गांव के लोग बर्बादी की कगार पर थे। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से नशा मुक्त गांव अभियान के तहत यह शराब बंद का कार्य सफल हो पाया है। वही चौकी इंचार्ज ख़मेंद्र गंगवार ने कहा कि जो भी शिकायतें गांव वासियों की तरफ से पुलिस को मिलती रही। उसपर तत्काल कार्यवाही पुलिस ने करी है, और आगे भी करती रहेगी। पुलिस नशे के खिलाफ पूरा सहयोग करेगी। कार्यक्रम में संगठन सचिव उर्मिला, मेमता, कांता देवी, सुनीता, पिंकी, बबली, उर्मिला, इंद्रेश, रीना, बरपाई, रमेशी आदि मौजूद रहे।