हरिद्वार

कांवड़ मेले में मत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बहादराबाद थाने में किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर वर्ष कांवड़ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा जल लेने आते हैं जिसमें कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में हरिद्वार पुलिस प्रशासन की बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वहीं इस वर्ष भी कांवड़ मेले में करोडों शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगा जल लेकर पैदल यात्रा की। जिसमें हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबल के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस प्रशासन दिन रात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में डटा रहा। जिससे भव्य कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सफलता प्राप्त हुई। वहीं कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के सम्मान में कई संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं शनिवार को बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा एएसपी/सीओ सदर की उपस्थिति में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बहादराबाद थाना क्षेत्र में कावड़ मेले के दौरान 35 एसपीओ द्वारा अपना कुशल योगदान दिया गया, जिस पर शनिवार को एएसपी/सदर जितेंद्र मेहरा की उपस्थिति में एसपीओ टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में एसपीओ टीम के सदस्यों ने प्रतिभाग किया, साथ ही सभी एसपीओ को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा कांवड़ मेले के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। साथ ही सभी एसपीओ द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार से मेले, त्योहारों में भी सेवाएं प्रदान करने की आकांक्षा की गई। वहीं सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित समस्त एसपीओ की टीम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में वह अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बहादराबाद थाना प्रभारी के साथ समस्त थाना अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button