मेडिकल स्टोर पर मिली भारी मात्रा में नशीली दवाईयां
पुलिस ने किया मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल स्टोर पर अवैघ रूप से नशीली दवाईयां बेचे जाने की शिकायत ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीठ बाजार स्थित सुपर हैल्थ मेडिकोज स्टोर छापामारी में छापामारी कर चेकिंग की तो भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं, कैप्सूल, कफ सिरप, टैबलेट आदि बरामद हुए। मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे परवेज पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर ने पूछताछ में बताया कि वह मेडिकल स्टोर का स्वामी है और उसने मौहल्ला मैदानियान निवासी जमाल से बी-फार्मा किराए पर ले रखा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई समीप पाण्डेय, कांस्टेबल रवि चौहान, कृष्णा रावत तथा ड्रग विभाग की टीम में निरीक्षक हरीश सिंह व मेघा शामिल रहे।











