ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड संस्था ने फीस और कोर्स दिलाने में की मदद
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट हमेशा से गरीब परेशान और हर मुसीबतज्दा लोगों के साथ खड़ी है और उनकी मदद करने में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती आई है। इसी कर्म में मोनू कुमार मायापुरी लुधियाना पंजाब की पिछले काफी समय से स्कूल की फीस जमा नहीं हुई थी और ना ही उनके पास कोर्स था जिस वजह से उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई थी इन सब के पीछे उनके पिता की बीमारी का कारण था पिता के बीमार होने से उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही मजबूरी के चलते छोड़ दिया था और अपने ऊपर कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारी संभाली हुई थी। इसी के चलते वह अपना घर छोड़कर सिड़कुल हरिद्वार में काम करने आए हुए थेे। संस्था के एक सदस्य से उनकी मुलाकात हुई संस्था के सदस्य ने उनकी कम उमर देखते हुए उनसे काम करने और पढ़ाई न करने पर चर्चा की, तो उन्होंने अपने परिवार के हालात बताए और बहुत ज़्यादा रोते हुए अपनी माता से मिलवाया। फ़िर उन्होंने अपने घर का पूरा हाल बताया। संस्था के पदाधिकारी गणों ने जानकारी प्राप्त कर उनकी आर्थिक मदद कर उनको उनके निवास पर भिजवाकर स्कूल में फीस जमा कराई है और उनके पिताजी का आयुष्मान कार्ड बनवाया और आगे से पूरा इलाज करने में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है।