हरिद्वार

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट ने करवा चौथ पर राशन वितरित कर महिलाओं को बांटी खुशीयां

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट पिछले दस सालों से हर मौके पर गरीब बेसहारा परिवारों की मदद करता चला आ रहा है। ट्रस्ट के फाउंडर एवं राष्ट्रीय महासचिव पीर एम०अ०साबरी ने बताया कि हमारी संस्था सभी त्योहारों पर ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट कई सालों से गरीबों के बीच में पहुंचकर उन्हें खुशियां बांटता आ रहा है। और यही हमारी संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब बेसहारा परिवार या विधवा महिला अपने त्यौहार पर खुशियों से अलग ना हो, बल्कि अपने हर त्यौहार पर अच्छे से खुशियां मना सके, इसी कर्म में आज करवा चौथ के त्योहार पर ट्रस्ट ने गरीब परिवारों को राशन पहुंचाया। जिसे देख गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान भी दिखाई दी। राशन किट में आटा, चावल, मसुर दाल, उड़द दाल, मुंग दाल, रिफाइंड, सरसों तेल, चीनी, डिटर्जेंट पाउडर, चाय पत्ती, नहाने का साबुन, बर्तन धोने का साबुन, आलू, प्याज, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर और ड्राई फ्रूट शामिल थे। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी सदस्य गण पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button