मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बसंत विहार थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ को किया सम्मानित
राजेश पसरीचा देहरादून प्रभारी


(राजेश पसरीचा) देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन सीमा द्वार स्थित बसंत विहार थाने में थाने में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी एवं सभी पुलिस कर्मियों को संगठन द्वारा जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया साथ ही सभी की नेम प्लेट, आईडी कार्ड भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश उत्तराखंड हाई कोर्ट जस्टिस राजेश टंडन जी रहें। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुख़माल जैन, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, जयराज, साधना जयराज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने की कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया।
सम्मानित होने वाले पदाधिकारी में थानाध्यक्ष अशोक राठौड़, दुर्गेश कोठियाल, मिथुन सिंह, शशि पुरोहित, मुकेश नेगी, विजय प्रकाश, विनय प्रसाद भट्ट, नरेंद्र सिंह राणा, गंभीर सिंह राणा, सतीश सिंह, महेंद्र सिंह नेगी आदि सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने इस सम्मान कार्यक्रम के लिए संस्था का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि मानवाधिकार, जैसे जीवन, स्वतंत्रता, समानता और सम्मान का अधिकार, हर इंसान को बिना किसी भेदभाव के मिलते हैं, जो गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। इनके प्रमुख फायदों में व्यक्तिगत स्वतंत्रता, भेदभाव की समाप्ति, सामाजिक आर्थिक न्याय, न्यायपूर्ण कानूनी सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा की सुरक्षा और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना शामिल है। यह सब मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं पुलिस प्रशासन निरंतर करते हैं आज इसी कड़ी में हम इनको सम्मान करते हुए गोर्वन्वित महसूस कर रहे हैं जिससे इनका उत्साह और बढ़ेगा और यह आमजन को लाभ पहुंचाएगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल जैन, अशोक वर्मा, जय राज और साधना जयराज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम इस संस्था को निरंतर जमीनी स्तर पर कार्य करते देख रहे हैं और बहुत अच्छा लगता है जब इनके द्वारा हमें किसी भी कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होता है जो निरंतर जनहित में हर परिस्थिति में कार्य करता है।
इस अवसर पर सचिन गुप्ता, रचना जैन, पी०सी वर्मा, ऋतु गुजराल, अरविंद महाजन, गीता वर्मा विनोद तोमर, अधिवक्ता गौरव तोमर, रेखा राणा, अजय जैन, डॉ स्वाति मिश्रा, डॉ सुबास चंद्र शतपथी, शशि टंडन, धीरज ग्रोवर, कौशल, आदि लोगों की मौजूदगी रही।









