उत्तराखंड

ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर की इंद्रा बंगाली कालोनी में मिला अवैध शराब का जखीरा

मौके पर भारी मात्रा में शराब को देख रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने अधिकरियों की लगाई फटकार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। जनपद ऊधमसिंह नगर में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था, वहीं जिले भर के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिलना आम बात हो गई है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा प्रदेश भर के पुलिस अधिकारीयों को अवैध नशे की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमें आबकारी अधिकारियों द्वारा एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। लेकिन वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के रुद्रपुर शहर की इंद्रा बंगाली कालोनी में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था, जिसकी शिकायत रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को प्राप्त हुई। अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिलने पर विधायक शिव अरोरा स्वयं मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने इंद्रा बंगाली कालोनी में भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। भारी मात्रा में अवैध शराब को देख विधायक का पारा चढ़ गया, जिस पर उनके द्वारा मौके पर ही आबकारी अधिकारी को फोन पर फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं सूचना मिलने पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर विक्रम राठौर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि जो भी अवैध शराब का कारोबार करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, साथ ही लगातार शराब बेचने वालों पर जिला बदर की कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी। वहीं विधायक शिव अरोरा द्वारा अवैध शराब की रोकथाम अधिकरियों को निर्देश दिए गए कि जनपद में किसी भी तरह से अवैध नशे के करोबार करने वालों पर सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए जिससे देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button