हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस का लगातार सत्यापन अभियान जारी है, जिसमें किराएदारों का सत्यापन न करने पर मकान मालिक पर जुर्माना लगाया जा रहा है, और आगे ही हिदायत दी है कि बिना सत्यापन कराए कोई भी मकान मालिक किराएदार को न रखें अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Oplus_16908288
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एवं जनपद में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस लगातार बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाडियो, मोटर मैकेनिको, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं संदिग्धो के सत्यापन की कार्यवाही कर रही है, एवं जनता को सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है। Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि उक्त अभियान के अनुपालन में रविवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत अशोक वाटिका कालोनी, सिद्वी विनायक कालोनी सलेमपुर व सुमनगर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो, मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा मौके पर कुल 85 बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन किया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर 09 मकान मालिको के कुल 90,000/रू के कोर्ट चालान किये गये। अभियान के दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गैस प्लांट विकास रावत, कोतवाली रानीपुर, उ०नि अर्जुन कुमार, उ०नि मंजुल रावत ओर अ०उ०नि नन्द किशोर आदि मौजूद रहे।