रुड़की

आस्था और भक्ति हो तो ऐसी: क्रांतिकारी शालू सैनी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने अब तक भगवान श्री कृष्ण की 501 प्रतिमा व श्रीभद भागवत गीता विभिन्न परिवारों को भेंट की हैं, जो भगवान श्री कृष्ण को घर में विराजमान रख उनकी सेवा भक्ति आराधना करेंगे व हर रोज श्रीमद्भागवत जी को पढ़ेंगे व अपने बच्चो को भी पढ़ाएंगे। क्रांतिकारी शालू सैनी का कहना है कि सनातन धर्म में हर व्यक्ति को गीता पढ़नी चाहिए, उनका उद्देश्य धर्म के प्रति आस्थाव और प्रेम बढ़ाना है।शालू सैनी का मानना है कि भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा और शांति मिलती है व श्रीभद् भागवत गीता पढ़ने से धर्म ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि जब से वो अंतिम संस्कार की सेवा करने लगी है तब से भगवान के प्रति उनकी आस्था व प्रेम अटूट हो चुका है।क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि हर वर्ष वो कृष्ण जन्माष्टमी पर सैकड़ों ठाकुर जी की मूर्ति व श्रीभद भागवत गीता जी ऐसे परिवारों को भेंट करती है, जो खुद से खरीद नहीं पाते। भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा विभिन्न रूपों में उपलब्ध हैं, पर जो प्रतिमा शालू सैनी ने घर घर पहुंचाई उनको ठाकुरजी के रूप में घरों में पूजा जाता है।शालू सैनी की इस पहल से लोगों में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और आस्था बढ़ रही है व सभी युवा प्रेरित हो रहे है हर बच्चे बच्चे को श्रीभद्भागवत गीता का पाठ करना चाहिए।भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति लाती है। आस्था और प्रेम प्रतिमा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के प्रति आस्था और प्रेम बढ़ता है। श्रीभद्भागवत गीता जी सनातन धर्म में हर व्यक्ति को गीता जी का पाठ करना चाहिए व अपने बच्चो को भी सिखाना चाहिए।शालू सैनी के इस पहल से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आ रहा है और लोगों को भगवान श्री कृष्ण के प्रति अधिक जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button