अपराध किया तो जाना पड़ेगा जेल, हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ था मामूली विवाद, जानलेवा वारदात में हुआ था तब्दील
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार शहर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय रोडिबेलवाला पार्किंग में शुल्क को लेकर शनिवार को मामूली विवाद जानलेवा वारदात में तब्दील हो गया था। जिसमें हरियाणा के दो युवकों द्वारा ड्यूटी पर तैनात पार्किंग मैनेजर को कार से रौंद दिया था। घटना के बाद इलाके में सनसनी और आक्रोश फैल गया था। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग रोडिबेलवाला में पूरे घटना क्रम को बताते हुए हरियाणा के दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर हरिद्वार एसएसपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी को सख्त निर्देश दिए थे।
वहीं इस बाबत पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि हत्या के मामले में कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी चालक विशाल व सूरज को वैगनार कार के साथ चमगादड टापू की आड से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि सोनीपत (हरियाणा) निवासी विशाल और सूरज अपनी कार से हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र की पार्किंग में वाहन खड़ा कर हरकी पैड़ी के दर्शन किए। दर्शन के बाद लौटने पर जब पार्किंग कर्मचारियों ने नियमानुसार शुल्क मांगा को विवाद हो गया।
उन्होंने बताया कि शुल्क देने से इनकार करते हुए युवकों ने पार्किंग बैरियर तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान उन्हें रोकने आगे आए पार्किंग मैनेजर सहदेव सिंह निवासी बोंगला, बहादराबाद को आरोपियों ने तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी।
घायल अवस्था में मृतक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपित को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।











