हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। वैसे तो हरिद्वार नगर निगम की कार्यशैली जगजाहिर है, लेकिन इन दिनों एक लाइन मेन एक पार्षद के कहने व सुनने में इतना मशगूल है कि उसके अपने अधिकारियों के आदेशों की भी कोई परवाह नहीं है और न ही उसे किसी कार्यवाही कर डर है। उसकी भ्रष्ट कार्यशैली को देखकर ऐसी प्रतीत हो रहा है कि मानों जैसे लाइन मेन की सैलरी नगर निगम से नहीं अपितु पार्षद द्वारा दी जा रही हो, जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। Oplus_16908288
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से श्रवण नाथ नगर क्षेत्र में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं, तो कुछ के डायरेक्टर कनैक्शन हो रखे हैं, जो दिनभर जले हुए रहते हैं। जिससे विद्युत विभाग का अनावश्यक नुक्सान भी ऐसे स्ट्रीट लाइनमेनों द्वारा हो रहा है। Oplus_16908288
वहीं, जब इस बाबत नगर निगम के संबंधित डिपार्टमेन्ट से शिकायत की जाती है, तो वह एक-दूसरे कर्मचारी पर बात डाल देते हैं और अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, यही नहीं एक स्ट्रीट लाइट के लाइन मेन ने तो शिकायतकर्ता को यहां तक कह डाला कि आप पार्षद को समस्या बताइए, क्योंकि पार्षद द्वारा हमे एक सप्ताह बाद आने को कहा है और कहा है कि कोई भी शिकायत दर्ज कराये जो उसके पार्षद को शिकायत करने को कहिए, जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष उत्पन्न हो रहा है। Oplus_16908288
आपको बता दें कि नगर क्षेत्र में चोर-उच्चकों व चेन स्नैचिंग गिरोह के सदस्य हमेश सक्रिय रहते हैं। कभी महिला यात्रियों के पर्स छीनकर भाग जाते हैं तो किसी के मोबाइल फोन हाथ से छीनकर भाग जाते हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र में अंधेरा रहने से कई बार बाइकें व कार तक चोरी हो चुकी हैं। बावजूद इसके नगर निगम के स्ट्रीट डिपार्टमेन्ट के कर्मचारियों के कानों पर कोई जूं नहीं रंगेती, उधर क्षेत्र में कई स्थानों पर गड्ढे तक हो रखें और तो कहीं पर नाली के ऊपर बने रेंप भी उबड़-खाबड़ हैं, जिससे लोगों को हर समय समस्याओं का सामना करना पड़ता है। Oplus_16908288
वहीं, जब इस संबंध में एसएनए ऋषभ उनियाल को शिकायत दर्ज करायी गयी, तो उनका कहना था कि समस्या का तुरंत समाधान करना हर एक कर्मचारी का पहला कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने स्तर से उक्त प्रकरण को दिखवाकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे।