आईजी कुमाऊं ने किया नेपाल-उधमसिंह नगर बॉर्डर क्षेत्र का दौरा, जनता की सुरक्षा बताई पुलिस की प्राथमिकता
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उधमसिंह नगर। नेपाल में आम जनता (खासतौर पर युवाओ) और सरकार के बीच चल रहे हिंसक झड़प के बीच भारत सरकार द्वारा नेपाल से सटे सभी भारतीय राज्यो को बॉर्डर क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात कर सक्रिय रहने के आदेश जारी कर दिए है जिसके बाद नेपाल से लगती उधमसिंह नगर, चंपावत व पिथौरागढ़ की सीमा पर बीएसएफ, स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है व पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ बॉर्डर क्षेत्रो में निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है।
नेपाल में बढ़ती तनातनी के बीच आज आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस कप्तान उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ नेपाल से सटे उधमसिंह नगर के क्षेत्र मेलाघाट का दौरा कर वहां की स्थिति का जायज़ा लिया। आईजी द्वारा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर किसी भी प्रकार की भय की स्थिति में न रहने को उन्हें आश्वस्त किया व पुलिस बल का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने जनता से अपील की कि पड़ोसी देश के वर्तमान स्थिति के बीच वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे व न ही उसे आगे साझा करें। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती थाना-चौकियों को हर स्तर पर सुरक्षा को और मजबूत किये जाने के आदेश दिए गए है व हर संदिग्ध गतिविधियो पर निगरानी रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है व जनता की सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाएगा।
आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि सीमा सुरक्षा सबका सामूहिक दायित्व है। इसी कड़ी में भारत-नेपाल बार्डर पार आने-जाने वालों का गहनता से सत्यापन किया जा रहा है। नेपाल के बॉर्डर क्षेत्रो में ड्रोन उड़ते देखे जाने के सवाल पर आईजी ने बताया कि पुलिस बल को भी ड्रोन उड़ाते देखे जाने की सूचना मिली है, जिसपर पुलिस बल द्वारा जांच की जा रही है, इसके पीछे जो भी शरारती तत्व एसमे शामिल होने उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। आईजी कुमाऊँ द्वारा इस दौरान पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर एसएसबी कमांडेंट मनोहर से पूरी स्थितियों का जायज़ा लिया।