हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। शनिवार को आईआईटी रूड़की हरिद्वार चैप्टर के पूर्व छात्र और उनके परिवार ने सांस्कृतिक हरिद्वार स्थित होटल गार्डेनिया में एकत्र हुए। इस आयोजन की शुरुआत दीपक जला के हुई और अपने कॉलेज के अनुभवों के एक दूसरे से साझा किया। इसके बाद संस्थान का कुलगीत गाया हुआ, जिसके बाद प्रत्येक पूर्व छात्र द्वारा स्वयं और परिवार का परिचय दिया गया। इसके बाद आईआईटी रूड़की के इतिहास पर एक लघु फिल्म दिखाई गई। पूर्व छात्रों और उनके बच्चों द्वारा विभिन्न आइटम जैसे-गीत, स्व-लिखित कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए गए। उपस्थित सभी लोगों ने क्विज का आनंद लिया और तंबोला खेलकर अपनी किस्मत आजमाई। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। अंत में प्रदीप कुमार बंसल, अपर महाप्रबंधक, बीएचईएल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और वर्ष 2024-26 के लिए नई कार्यकारी समिति की भी घोषणा की। इस अवसर पर उद्योगपति विकास गोयल, बीएचईएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव और अशोक गुप्ता उपस्थित थे।