हरिद्वार

लाल कुर्ती क्षेत्र में सट्टे की खाईबाडी का फल फूल रहा अवैध कारोबार

चर्चा: महिलाएं भी इस धंधे में पीछे नहीं, युवा वर्ग भी हुआ बर्बाद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। कभी एक समय में चोरी छिपे चलने वाले सट्‌टे की खाईबाडी का बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से किसकी संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। और घिनौना खेल जिस प्रकार खुलेआम चल रहा है, उससे यही प्रतीत होता है कि यहां के सट्टा माफियाओं को कानून का कोई भी खौफ नहीं रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत में आने वाली लाल कुर्ती स्थित पानी टंकी के पास झोपड़ी नुमा पुराने मकान में बड़े पैमाने पर खाईबाडी के खेल को अंजाम दिया जा रहा है। यहां रात दिन खाईबाडी में मोटी रकम लगाने वाले की आवाजाही रहती है। इस स्थान पर खाईबाडी के खुलेआम खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिलाएं और बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में यहां उलझ कर सट्टा लगा रहे हैं। शहर में चर्चा है कि यहां महिलाएं भी एक के नब्बे के जाल में उलझ कर रह गई है। और सट्टा माफिया के गुर्गे जो नंबर लिखते हैं वह यहां आसानी से नंबर लिखते नजर आ जाते हैं। लाल कुर्ती टंकी क्षेत्र के आदतन किस्म के खाईबाड को सट्टा माफिया का खिताब देेना एकदम सही भी होगा। यह माफिया सट्टे के कारोबार को अंजाम देकर युवा वर्ग को इस तरह से बर्बाद कर रहा हैं कि कोई कहने सुनने वाला ही नहीं रहा है। सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र लाल कुर्ती टंकी के पास खुलेआम पर्ची लिखकर और मोबाइल के माध्यम से अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा रहा हैं। जिसकी जानकारी शायद स्थानीय पुलिस को भी है। वहीं गरीब बेरोजगार युवाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। जब शिकायत होने पर पुलिस अभियान चलाती है तो सट्टा माफियाओं को बख्शकर अक्सर इनके मुनीमों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस द्वारा खानापूर्ति कर ली जाती है। बताया जाता है कि सट्टे के अवैध कारोबार ने कई घरों को तबाह कर दिया है। और लाल कुर्ती क्षेत्र में चर्चा का बाजार भी गर्म चल रहा है और यहां सट्टे का अवैध कारोबार किसकी संरक्षण में काफी समय से फल फूल रहा है। इन चर्चाओं से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े होना लाजमी है। कुल मिलाकर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की लाल कुर्ती टंकी के पास चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार ने जनता के बीच पुलिस की छवि धूल मिल कर रखी है। क्योंकि चर्चा तो यहां तक हो रही है कि सट्टा कारोबार के मुनीमो तक कानून के हाथ तो पहुंचते हैं लेकिन इनके आका के खिलाफ कभी भी कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की जाती है, ऐसा क्यों, जनता का अपने आप में यह एक बड़ा सवाल है। सूत्र बता रहे हैं कि लाल कुर्ती टंकी क्षेत्र में निवास करने वाले अच्छे परिवार इस घिनौने सट्टे के कारोबार से परेशान भी है। उनके बच्चे गलत लत के शिकार न हो जाए यह भय उन्हें सताता रहता है। जिस पर उच्चधिकारियों को संज्ञान लेने की अति आवश्यकता है। वही जिले की कमान संभाले हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपराधियों पर शिकंजा कसकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचने का काम कर्मठता के साथ कर रहे हैं। रात दिन सक्रिय रहकर अपराधियों पर नकेल भी कस रहे हैं। जिससे जनपद अपराध मुक्त हो। और जनता खुली हवा में सांस ले सके। और हर व्यक्ति के बीच पुलिस प्रशासन का अच्छा संदेश पहुंच सके, या यूं कहा जाए की अपने स्वार्थ के चलते गलत काम करने वालों को संरक्षण देकर उनके हौसलों को ताकतवर बनाने पर तुलें हैं। जिसका गंभीरता से संज्ञान लेना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अति आवश्यक है। जिससे गलत कामों पर पूर्ण रूप से जनपद में अंकुश लग सके।

Related Articles

Back to top button