रुड़की

नगर निगम की भूमि से अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर निगम की टीम द्वारा सुनहरा रोड स्थित निगम की भूमि को कब्जाए जाने तथा उस पर अवैध निर्माण किए जाने को लेकर निगम द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। मेयर गौरव गोयल नगर निगम के अधिकारियों एवं तहसीलदार आदि के साथ भूमाफियाओं द्वारा कब्जा गए स्थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने जेसीबी के द्वारा हुए इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर उन्हें निगम की जमीन कब जाए जाने एवं उस पर अवैध निर्माण किए जाने की जानकारी मिली है, जिसे कब्जा मुक्त कराने के लिए ठोस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा निगम की एक इंच भूमि को भी भू माफियाओं के कब्जे में नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस जिस भूमि पर भी अवैध निर्माण अथवा जमीन पर कब्जा किया गया है उसे शीघ्र मुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान तहसीलदार दयाराम व प्रीतम सिंह, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, अधिशासी अभियंता रचना पायल, टैक्स निरीक्षक रविंद्र पंवार, लेखपाल वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button